बलरामपुर

यूपी से डीजल व पेट्रोल लाकर अवैध रूप से बेचने वाले दो गिरफ्तार
16-Jul-2023 7:51 PM
यूपी से डीजल व पेट्रोल लाकर अवैध रूप से बेचने वाले दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 जुलाई। 
त्रिशूली बॉर्डर पर उत्तरप्रदेश से डीजल व पेट्रोल लाकर अवैध रूप से बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पिकअप में लोड 10 ड्रम में 2008 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल जब्त किया है।

थाना सनावद के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 15 जुलाई को त्रिशूली बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 ए टी 0014 आता दिखा, जिसे रोककर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम हसीयत अंसारी ग्राम आनंदपुर थाना रामचंद्रपुर एवं मोहम्मद रफीक ग्राम डिंडो थाना त्रिकुंडा का होना बताया। 

पूछताछ के दौरान गोल मोल जवाब देने के कारण शक होने पर वाहन की बारीकी से जांच की गई तो उसमें से 10 ड्रम में 2008 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल कीमत 2,06,240 रुपये का पाया गया। इस दौरान उनसे ज्वलनशील पदार्थ के व्यापार करने का वैध लाइसेंस की मांग की गई। जिस पर उन्होंने लिख कर दिया कि उक्त पेट्रोल-डीजल को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाकर उचित दाम पर बेचते हैं।

पुलिस ने मौके पर वाहन सहित पेट्रोल-डीजल को जब्त कर लिया गया तथा आरोपियों का कृत्य धारा 285 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3.7(2) का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट