बलरामपुर
सिंहदेव डिप्टी सीएम, कांग्रेसियों ने मिठाई बांटी
29-Jun-2023 8:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुसमी, 29 जून। अंबिकापुर विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राज्य का पहला उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर रात में ही खुशियों की लहर कुसमी में देखने को मिली।
इस घोषणा को सुनते ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी अध्यक्ष व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ अतिशबाजी कर लोगों को मिठाई खिलाते नजर आए।

रात में जैसे ही कांग्रेस हाईकमान ने उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की, वैसे ही स्थानीय बस स्टैण्ड में नारेबाजी के साथ टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम के दायित्व का स्वागत किया तथा केंद्रीय संगठन के निर्णय से सभी ने ख़ुशी व्यक्त की। हरीश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा है कि केंद्रीय संगठन के फैसला से सभी कार्यकर्ता बेहद खुश हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


