बलरामपुर

सशिमं में शाला प्रवेश उत्सव
27-Jun-2023 8:16 PM
सशिमं में शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज, 27 जून।
नगर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नए दाखिला लिए भैया बहनों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर प्रवेश दिया गया। वहीं उपस्थित भैया बहनों को अतिथि द्वारा पुस्तक भी वितरण किया गया।

इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक ने नए प्रवेश लिए व पुराने बचों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं प्राचार्य शंभुनाथ मिश्रा ने अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों को टिप्स दिए।

इस दौरान कक्षा पंचम के भैया बहनों ने प्रवेश उत्सव गीत का गायन कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिये। प्रवेश उत्सव पर प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक द्वारा विद्यालय की गरिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आगमन ज्ञान के लिए होता है और प्रस्थान सेवा के लिए होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य दीदियां व बड़ी संख्या में अभिभावक और भैया बहन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट