बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 जून। आज सुबह महावीरगंज चौक के समीप स्कूटी एवं बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार विधायक बृहस्पत सिंह की पत्नी के बड़े भाई कामेश्वर सिंह की मौके पर ही सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी व बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया, जहां तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर तत्काल विधायक बृहस्पत सिंह अस्पताल पहुंचे।
मंगलवार की सुबह 10.30 बजे करीब ग्राम गम्हरिया निवासी विधायक बृहस्पत सिंह के साले कामेश्वर सिंह अपनी बेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता सिंह के साथ स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से संजय पिता सोहर राम (30 वर्ष) एवं संजू राम पिता लोधर (34 वर्ष) ग्राम दोनों विजयनगर आ रहे थे। तभी स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे चारों गिर गए।
कामेश्वर सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीनों को गंभीर चोट लगा, जिन्हें तत्काल 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया, जहां तीनों का प्राथमिक इलाज कर जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेज दिया गया।
घटना की सूचना पर विधायक बृहस्पत सिंह, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, एसडीओपी एमके सूर्यवंशी अस्पताल पहुंचे।
हदासे की सूचना पर आधे रास्ते से लौटे विधायक
विधायक बृहस्पत सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अंबिकापुर में कांग्रेसी सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान आधे रास्ते में हुए घटना की सूचना मिली तो तुरंत 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचे।


