बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 जून। क्रेशर में गिट्टी ढुलाई में चल रहे वाहनों के कारण धूल एवं खराब सडक़ों को लेकर ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ के सैकड़ों ग्रामीणों ने राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप रोक लगाने की मांग की है।
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में लगभग दर्जनों क्रेशर संचालित हो रहे हैं, जिन ग्राम पंचायतों में ये क्रेशर संचालित होते हैं वहां के ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं को लेकर आये दिन अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की जाती है।
ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ में संचालित क्रेशर के परिवहन में लगे हाइवा से प्रधानमंत्री सडक़ के उखड़ जाने और उस सडक़ में वाहनों के चलने से धूल के गुबार से परेशान होकर ग्रामीणों ने स्वयं ही सभी बड़ी वाहनों को गिट्टी परिवहन से रोका, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लामबंद होकर राजपुर एसडीएम कार्यालय आकर एसडीएम चेतन साहू को उचित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस मामले में एसडीएम चेतन साहू ने कहा कि ग्रामीणों ने खराब सडक़ों व धूल की शिकायत करते हुए परिवहन रोकने की शिकायत की गई है। मौके पर जाकर जाँच की जाएगी और खराब सडक़ की मरम्मत हेतु विभाग को निर्देशित किया जाएगा। अगर कोई दूसरा मार्ग होगा तो भारी वाहनों को उस रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।


