बलरामपुर
महिला एशिया बेसबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी, 8 जून (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। गांवों, कस्बों और दूरस्थ अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, बस जरूरत होती है उन्हें एक अवसर देने की। अवसर, प्रतिभाओं को निखरने का और आगे बढऩे का मौका देती है। ऐसी ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी है बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सिविलदाग की अंजली खलखो। जिसकी प्रतिभा को पहचानते हुए समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सहयोग और अवसर दिया गया। जिसके कारण अंजली इंडियन बेसबॉल टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुई।
सिविलदाग कुसमी विकासखंड का एक छोटा सा गांव है। यहां की अंजली ने मेहनत और लगन की बदौलत बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे हाल ही में हांगकांग में आयोजित वूमेंस एशिया बेसबॉल चैम्पियनशिप में इंडियन टीम का हिस्सा रहीं। जिसमें इंडियन टीम एशिया लेवल पर 6वें स्थान पर रही।

इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की तीन महिला बेसबॉल सीनियर खिलाड़ी अंजली खलखो बलरामपुर, नेहा जायसवाल कोरबा, सृष्टि बिलासपुर ने भारतीय टीम में जगह हासिल कर देश का प्रतिनिधित्व किया है।
बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले भारतीय बेसबॉल संघ द्वारा इंडिया टीम का पहला चयन ट्रायल जयपुर राजस्थान में 13 से 15 मार्च 2023 तक चला, जिसमें 200 महिला बेसबॉल खिलाड़ी देशभर से भाग लेने पहुंची थीं। इसमें 27 उत्कृष्ट महिला खिलाडिय़ों का दूसरे चयन ट्रायल में भाग लेने एलपीयू यूनिवर्सिटी पंजाब में 12 से 27 अप्रैल तक कैम्प लगने के बाद फाइनल कैम्प एलपीयू यूनिवर्सिटी में ही 8 से 20 मई तक लगाया गया।
.jpg )
छत्तीसगढ़ की तीनों खिलाडिय़ों ने भारतीय महिला टीम में बनाई जगह
यहां भारतीय बेसबॉल संघ ने महिला टीम तैयार की। इस टीम में छत्तीसगढ़ की तीनों खिलाड़ी अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर भारतीय महिला टीम में जगह हासिल की, वहीं तीसरी महिला बेसबॉल एशिया कप के लिए भारतीय टीम 22 मई को एलपीयू यूनिवर्सिटी से हांगकांग के लिए रवाना हुईं।
यहां टीम इंडिया का क्वालीफाई राउंड के लिए पहला मैच थाईलैंड से हुआ। टीम इंडिया ने जीत से शुरुआत की। इस मैच का स्कोर 9 - 8 रहा। दूसरा मैच मलेशिया से हुआ। मलेशिया में भी इंडिया टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन से एकतरफा मैच जीत कर मैच का स्कोर 19-02 बनाया। टीम इंडिया ने पुल टॉप कर अगले राउंड में प्रवेश किया, जहां अगला मैच हांगकांग से हुआ, जिसमें इंडिया को 07-12 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद अगला मैच चाइना होम टीम से हुआ, इसमें भी टीम इंडिया को फिर से 02-13 से हार का सामना करते हुए पाँचवी रैंक के लिए मैच फिलीपींस से हुआ। यहां भी टीम ने जीत के लिए बहुत दम दिखाया, लेकिन जीत नहीं सकी और इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया को छठवां स्थान प्राप्त हुआ। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए इंडिया टीम को आगामी समय में होने वाले बेसबॉल महिला वल्र्ड कप में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई।

छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उक्त प्रतियोगिता में बहुत शानदार रहा। इस प्रतियोगिता से पहले भी अंजली खलखो एवं नेहा जायसवाल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ से बातचीत के दौरान अंजली खलखो ने बताया कि छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष एवं कोच अख्तर खान ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी बेसबॉल खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा कर देश प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। अंजली अब आगामी दिसंबर में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
अंजली खलखो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत कुसमी विकासखंड के छोटे से ग्राम पंचायत सिविल दाग की रहने वाली हैं। उनके पिता रिजू खलखो छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं एवं माता राजमणि खलखो महिला बाल विकास विभाग कर्मचारी हैं।
अंजली ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वे बचपन से ही बेसबॉल खेलना शुरू कर दी थीं और स्कूल की प्रतियोगिता में भी लगातार भाग लिया तथा पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर शासन-प्रशासन तक अपनी बातों को रखा। जिला प्रशासन व हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी की आर्थिक मदद से कुसमी जैसे पिछड़े इलाके के गांव की अंजली को अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी बना दिया।
अंजली खलखो ने आज इस मुकाम को हासिल करने पर पूरा श्रेय अपने माता-पिता, कोच, महासचिव, बलरामपुर जिला प्रशासन व हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी की टीम को दी है। जिसके कारण बिना किसी परेशानी के इस मंजिल को हासिल कर पाई है। अंजली ने अपने गाँव सिविलदाग लौटकर हिंडालको सामरी की टीम से मुलाकात कर सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश में भी बेसबॉल के लिए बेहतर मैदान व एकेडमी की जरूरत
अंजली ने भारत सरकार से विनम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा है कि भारत के पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बेसबॉल खेल के प्रति भी भारत के युवाओं का रुझान बढ़ चुका है। कई ऐसे युवा हैं, जो बेसबॉल खेल के लिए बेहतर मैदान की आवश्यकता का महसूस कर रहे हैं। हमारे देश में बेसबॉल खिलाडिय़ों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करने बेहतर मैदान व एकेडमी नहीं है, इस ओर भारत सरकार को पहल करने की आवश्यकता है, ताकि यहां के युवाओं को बेसबॉल जैसे खेल में भी क्रिकेट के समान अच्छे मैदान व एकेडमी मिल सके।


