बलरामपुर

जंगल से भटककर बस्तियों में पहुंच रहा हाथी, दहशत
05-Jun-2023 8:02 PM
जंगल से भटककर बस्तियों में पहुंच रहा हाथी, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,5 जून।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में पन्द्रह दिनों से हाथी रात में जंगल से निकलकर बस्तियों में पहुंच जाता है और किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरागाही से पुरूषोत्तमपुर जाने वाले मार्ग पर हाथी दिखने की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को किसी तरह काफी मशक्कत के बाद जंगल की तरफ खदेड़ दिया गया।

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में पिछले पन्द्रह दिनों से एक हाथी विचरण कर रहा है। वन विभाग के मुताबिक यह हाथी अपने दल से भटक गया है। 

घने जंगलों से घिरा होने के कारण यहां आए दिन जंगली जानवर पहुंच जाते हैं, जिले की ज्यादातर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में ही निवास करती हैं। हाथी भोजन की तलाश में बस्तियों तक पहुंच जाता है।

बलरामपुर जिले का रामानुजगंज क्षेत्र झारखंड की सीमा से लगा हुआ है। झारखंड से अक्सर कन्हर नदी के रास्ते से हाथियों का दल छत्तीसगढ़ के इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। हाथी यहां जमकर उत्पात मचा रहे हैं, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग दहशत में हैं और रात में जागकर गुजारा कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट