बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 जून। मोबाइल चोरी की घटना में पीट-पीट कर हत्या कर देने वाले सभी 6 आरोपियों को कुसमी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक एक जून को प्रार्थी त्योफिल केरकेट्टा नवडीहा के द्वारा थाना कुसमी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजा अनुरंजन केरकेट्टा शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदारी में गोविन्दपुर के सुरेन्द्र मिंज के घर गया हुआ था।
सुबह गांव के कोटवार के जरिये यह सूचना मिली कि विगत रात को अनुरंजन के साथ गोविन्दपुर के लडक़ों ने मारपीट की है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है, लाश वहीं पड़ी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचित किया गया। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित करके थाना प्रभारी कुसमी को अज्ञात आरोपी के पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल रवाना किया गया।
घटना स्थल पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की गई एवं प्रथम दृष्टया अपराध हत्यात्मक प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ किया गया।
विवेचना के दौरान एवं गवाहों से पूछताछ करने पर यह पता चला कि घटना दिनांक को शादी स्थल पर रात्रि करीब 10 बजे डी.जे. बज रहा था, वहीं पर दो मोबाईल रखे हुये थे। एक मोबाईल नरेन्द्र राम नामक लडक़े था जो गोविन्दपुर का रहने वाला है। उसके मोबाईल को अनुरंजन केरकेट्टा ने उठा लिया, तब वहां उपस्थित विरेश बड़ा, प्रकाश चंद, विनोद बड़ा अमृतराम, रूपदेव राम और नरेन्द्र राम आदि ने उक्त मोबाईल के बारे में पता किये तो मोबाईल अनुरंजन केरकेट्टा की जेब से मिला, चूंकि शादी स्थल पर सभी नशे में थे, इसलिए उपरोक्त सभी अनुरंजन को मारपीट करते हुए रोड की ओर ले आये और मोबाईल चोरी करते हो कहकर लात-घूंसे से मारते हुये खेत की ओर ले गये, वहां विरेश बड़ा ने अनुरंजन का गला दबा दिया और बाकी लोगों ने चेहरे, कनपटी, और छाती पर लात-घूसों से मारपीट किया जिससे अनुरंजन अचेत होकर वहीं गिर पड़ा और सभी वहां से भाग गये। अचेत अवस्था में रातभर पड़े रहने के कारण एवं अन्दरूनी चोटों के कारण अनुरंजन केरकेट्टा की मृत्यु हो गयी। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के अंदर ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में विरेश बड़ा उम्र 25 साल, रूपदेव राम उम्र 23 साल, प्रकाश चंद उम्र 18 साल, विनोद बड़ा उम्र 28 साल, अमृत राम उम्र 36 साल, नरेन्द्र राम उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना कुसमी के हैं।


