बलरामपुर
बलरामपुर,31 मई। नए एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 31 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का स्थानांतरण सेनानी जगदलपुर तथा डॉ. लाल उमेद सिंह का स्थानांतरण कबीरधाम से बलरामपुर हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिले का चार्ज नये पुलिस कप्तान दिया और जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी नवागंतुक पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह को देकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, एसडीओपी वाडफनगर अभिषेक झा, नारद सूर्यवंशी, डी के सिंह तथा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई देकर नये पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया।


