बलरामपुर
विधायक खोल रखा था गर्ग के खिलाफ मोर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर सरगुजा, 30 मई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के तबादले पर दावा किया गया है कि विधायक बृहस्पत सिंह के समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया।
ज्ञात हो कि बीते 26 मई को आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिनमें से 2013 बैच के मोहित गर्ग को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के पद से सेनानी 19वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जगदलपुर पद पर स्थानांतरित कर दिया गया।
पिछले 3 महीने से स्थानीय विधायक बृहस्पत एसपी गर्ग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। फरवरी महीने में विधायक, एसपी को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। एसपी को दंगाई बताते हुए उन्होंने बलरामपुर शहर को बंद भी कराया था। खुलेआम उनके तबादले की मांग कर रहे थे।
माना जा रहा है कि गर्ग का तबादला विधायक के दबाव में ही किया गया है।
इस बीच बलरामपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे बीजेपी नेता, विधायक बृहस्पत सिंह के समर्थकों का बता रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक एसपी के तबादले के बाद इस तरह से पटाखे फोड़े जा रहे हैं।


