बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 26 मई। भाजपा के कद्दावर नेता व जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत कराए गए कार्यों की जांच के संबंध में शिकायत पत्र दिया है तथा कर कराए गए कार्यों की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर ग्रामवासियों के साथ 15 दिवस के बाद जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी का घेराव करने की चेतावनी दी है तथा संपूर्ण जवाबदारी विभाग तथा शासन प्रशासन पर ठहराया है।
जन्मजय ने दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत जिन ग्राम पंचायतों में नाली निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कराए गए जा रहे हैं, उक्त सभी कार्य निम्न स्तर के हैं। सभी कार्यों का दूसरे विभाग से जांच टीम गठित कर जांच करवाई जाए तथा जो कार्य निम्न स्तर का हुआ है, उसे पुन: गुणवत्ता पूर्ण करवाई जाए। यदि कार्यों की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता हैं तो मेरे एवं ग्रामवासियों के द्वारा 15 दिवस के बाद जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी का घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागों के अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन की होगी, वहीं शिकायत पत्र की प्रतिलिपि बलरामपुर कलेक्टर, सहायक आयुक्त बलरामपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को दी है।


