बलरामपुर
जिपं सदस्य ने गौठान का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 23 मई। भाजपा के चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम के तहत सामरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सामरी के मॉडल गोठान का निरीक्षण जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने किया।
निरीक्षण उपरांत अंकुश ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने अत्यधिक भ्रष्टाचार के लिए गोठान का निर्माण करवाया था, जिसके माध्यम से करोड़ों रुपये का ग़बन किया गया है। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की गऱीब जानता का करोड़ों रुपए का ग़बन कर लिया गया है । इस सरकार ने गऱीबों का हक़ लूटा है । ये वादा करके आये थे कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे, लेकिन ये अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं।
पूरे प्रदेश में गोठनों की स्थिति दयनीय है, न ही यहाँ पानी की सुविधा है न ही चारे का प्रबंध है। केवल और केवल टीना का शेड खड़ा किया गया है । गौवंश सडक़ों पर घूम रहे हैं, जिससे जान-माल का नुक़सान की भी स्थिति बनी रहती है, लेकिन प्रशासन मौन साधे बैठा हुआ है। शासन के अधिकारी जनता के पैसों से मौज कर रहे हंै।
गौठान निरीक्षण में जि़ला स्थानीय जि़ला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमर दयाल यादव, अमर दयाल यादव, कमलेश कुमार, त्रिलोकी यादव, राजेंद्र यादव, भोला यादव, दीपक गुप्ता उपस्थित थे।


