बलरामपुर

जिपं की सामान्य सभा की बैठक कल
23-May-2023 8:11 PM
जिपं की सामान्य सभा की बैठक कल

बलरामपुर, 23 मई। जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सामान्य सभा की बैठक 25 मई  गुरुवार को दोपहर 03 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति एवं जल ग्रहण प्रकोष्ठ के अंतर्गत 2021-22 एवं 2022-23 में स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा तथा अध्यक्ष के अनुमति पर एकल शिक्षकीय, भवन विहीन क्षतिग्रस्त स्कूलों एवं उनके सुधार के संबंध में चर्चा की जायेगी।


अन्य पोस्ट