बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/कुसमी, 21 मई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूने मकान में सेंधमारी कर 14 लाख के जेवर व 1 लाख रुपए नगद व मोबाइल की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। चोरी की वारदात में एक नाबालिग सहित 2 महिला एवं 4 पुरुष शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक 17 मई की दरम्यानी रात में कुसमी के थानपारा में नंदलाल गुप्ता के घर में सेंधमारी कर करीब 14 लाख के जेवर-नगदी 1.50 लाख रूपये और एक मोबाईल को चोरी कर लिया गया था। पंद्रह लाख से अधिक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश एसडीओपी कुसमी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें कर रही थी। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में चोरी करने के तरीके एवं पूर्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की निशानदेही पर कुसमी पुलिस द्वारा 72 घंटे के भीतर 15 लाख से अधिक की चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा गया।
चोरी की घटना में साकीर अंसारी उर्फ छोटू (23 वर्ष) कुसमी, मो. तालीब अंसारी उर्फ राजा (25 वर्ष) कुसमी, जावेद खान उम्र 19 वर्ष बलरामपुर, मकसूद खान (26 वर्ष) छतवा चौकी विजयनगर, रानी बानो (20 वर्ष) छतवा चौकी विजयनगर, असगरी खातून (21 वर्ष) कुसमी व एक अपचारी बालक शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण में कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित करके चोरी किये गये माल की बरामदगी एवं आरोपियों की पर पकड़ के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक ने चोरी की वारदात की कार्यप्रणाली की जानकारी लेकर क्षेत्र के पुराने चोरों के संबंध में एसडीओपी रितेश चौधरी को क्लू देकर मार्गदर्शन दिया, जिस पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी और थाना कुसमी की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करके आरोपियों को पकड़ लिया।


