बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 मई। साइबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस गिरोह का मुखिया है, जो अलग-अलग तरीके से देशभर के ठगी करता है। आरोपी से मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया गया, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार साइबर ठगों ने प्रार्थी शंभू पाल से 25 हजार की ठगी की। पैटर्न भरतपुर अलवर राजस्थान के गिरोह के होने की आशंका पर मोबाइल का तकनीकी विश्लेषण व बैंक खाते से जानकारी अलवर का होने की आरोपी की पुष्टि हुई।
जिस पर पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी हेतु दिल्ली अलवर रवाना किया गया। साइबर सेल से तकनीकी विश्लेषण आरोपी द्वारा प्रयोग विभिन्न मोबाइल जीमेल अकाउंट का विश्लेषण किया गया।
आरोपी तारुन खान द्वारा अपनी पत्नी आंसू के नाम पर खाता उपयोग किया गया। अपने पिता के नाम पर सिम का उपयोग कर ठगी की गई थी, जो मूलत: ग्राम मिर्जापुर तहसील किशनगढ़ जिला भिवानी अलवर राजस्थान का रहने वाला है।
आरोपी द्वारा अपने जीमेल अकाउंट को मोबाइल नंबर पर लॉगइन कर ठगी किया गया था, जिसके आधार पर ग्राम उमरा मूल निवासी इरशाद खान को दिल्ली से रोहिणी इलाके से पकडक़र पूछताछ किया गया, जिसमें बताया कि आरोपी तारुन खान निवासी मिर्जापुर उसके मोबाइल को लेकर उसने लिंक बनाकर ठगी कर रहे हैं तथा ठगी से मिलने पैसों से इसे हिस्सा देना है।
इस तरह ठगी की वारदात से शामिल होने वाले आरोपी को पकड़ा गया। जिसकी निशानदेही पर आरोपी तारुन खान निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़ जिला में 3 दिनों से कैंप कर अलग-अलग समय पर आरोपी के घर पर रेड किया गया परंतु नहीं मिला। स्थानीय परिस्थिति का लाभ उठाकर आरोपी फरार रहा। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
इरशाद खान हरियाणा को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश कर रिमांड किया गया, बाद में बलरामपुर के न्यायिक रिमांड में पेश किया गया। आरोपी इस गिरोह का मुखिया है, जो अलग-अलग तरीके से देशभर के ठगी करता है। आरोपी से मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया गया।


