बलरामपुर

पटवारियों की हड़ताल से कामकाज ठप
18-May-2023 8:03 PM
पटवारियों की हड़ताल से कामकाज ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर,18 मई।
  राजस्व पटवारी संघ बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से भू राजस्व संबंधित सभी काम काज ठप पड़ गया है। ग्रामीण अपने भू राजस्व संबंधी काम कराने भटकने पर मजबूर हैं।

चुनाव का समय नजदीक है और ऐसे में शासकीय कर्मचारी जिनकी भी मांगें अधूरी रह गई है, वह अपनी मांगों को मनवाने सडक़ पर उतर आए हैं। पंचायत सचिवों की लंबी हड़ताल समाप्त होने के बाद अब राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में पटवारियों का अनिश्चितकालिन हड़ताल 15 मई से किया जा रहा है। इस तारतम्य में राजपुर अनुभाग के पटवारी भी अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत तीन दिनों से हड़ताल पर बैठ गए हैं।

पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण अपने राजस्व काम सहित आय जाति निवास जैसे अन्य छोटे-मोटे काम के लिए भी भटकने को मजबूर हैं। पटवारी संघ की 8 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800 किया जाये,राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जाये,संसाधन एवं नेट भत्ता दिया जाए,महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता दिया जाए,अतिरिक्त हल्के के प्रभार का मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए,पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किया जाए,मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किया जाए एवं बिना विभागीय जाँच के प्राथमिकी दर्ज न किया जाए जैसे प्रमुख मांगे रखी गई है।

हड़ताल में पटवारी संघ के अध्यक्ष पवन पांडे,उपाध्यक्ष पप्पू सोनी,सचिव विशाल अग्रवाल,अजेंद्र टोप्पो,विजय गुप्ता,अमित बड़ा, आनंद पाण्डे,अनंत साय,रामदुलारी,अनिता बड़ा,विकास एक्का,सुनील अग्रवाल, गौरी दास, साधना सिंह, राहुल सिंह, अमरजीत भगत, रजनी सरोज खलखो,चित्रवती पैकरा,सीमा भगत एवं आशा पैकरा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट