बलरामपुर

सकारात्मक विचारधारा के साथ अपने जीवन को बदलने का करें प्रयास-कुरैशी
10-May-2023 10:52 PM
सकारात्मक विचारधारा के साथ अपने जीवन को बदलने का करें प्रयास-कुरैशी

जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज,10 मई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला जेल रामानुजगंज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष थे। विशेष अतिथि के रूप में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज रेशमा बैरागी पटेल उपस्थित थे। 

सिराजुद्दीन कुरैशी ने  कहा कि आज आप इस सुधारगृह में है, जिसका संबंध कहीं न कहीं आपके पूर्व समय के कर्मो से है। आप आज इस सुधारगृह में है, तो आप इस समय को अपने जीवन को कोसने, घृणा की दृष्टि से देखने व अपनी नकारात्मक सोच कि, सब कुछ खत्म हो गया है अब कुछ नहीं बचा है जैसे विचारों में बर्बाद न करते हुये, अपने आने वाले समय को कैसे सही किया जाये व अपने आने वाले भविष्य को कैसे उज्जवल किया जाये, इस सकारात्मक विचारधारा के साथ अपनी जीवन को बदलने का प्रयास कीजिए। जो व्यक्ति अपने सोच सकारात्मक रखते हुये सही दिशा में कार्य करता है, उसका आने वाला समय एवं भविष्य दोनो अवश्य ही उज्जवल होता है।

मधुसूदन चंद्राकर द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जाने अनजाने आपने जो गलती अपने भूतकाल में की जिसके परिणाम स्वरूप आज आप यहां है, आप न्यायलयीन प्रक्रिया/कार्यवाही एवं अपने भगवान के उपर भरोसा रखें, जो होगा वह आपके लिए अच्छा होगा। जब आप यहां से बाहर जाये तो, बदले की भावना नही वरण सुधार एवं माफ करने की भावना से बाहर जाये व एक नयी जीवन की शुरूवात करें। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की ने कहा कि कुछ ऐसे कानून है जिसका जाने अनजाने हम दैनिक जीवन में रोज उल्लंघन करते है जिससे कभी-कभी हम बडी समस्याओं में फस जाते है जैसे-मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1000 से लेकर एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक नियम को जानना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला जेल रामानुजगंज के अधीक्षक, जी.एस.मरकाम, जिला अधिवक्ता संघ रामानुजगंज के अध्यक्ष आर.के.पटेल, लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता, वरिष्ट एवं लीगल एड क्लीनिक जिला जेल रामानुजगंज के अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, लीगल एड डिफेंस कौंसिल के अधिवक्तागण संजय गुप्ता, विपिन बिहारी सिंह, अख्तर अली के साथ जिला जेल रामानुजगंज के समस्त स्टॉफ एवं बंदी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट