बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 मई। विधायक बृहस्पत सिंह के बड़े पुत्र अमरदीप सिंह के विवाह उपरांत बुधवार को आयोजित आशीर्वाद समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नव दंपति को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आशीर्वाद समारोह में मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, पारसनाथ राजवाड़े, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल सहित, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग,जिला सीईओ रैना जमील, डीएफओ विवेकानंद झा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आशीर्वाद समारोह में पहुंचे।
गौरतलब है कि विधायक बृहस्पत सिंह के पुत्र अमरदीप के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह की तैयारी कई दिनों से व्यापक स्तर में की जा रही थी। पचास हजार से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। आशीर्वाद समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से जनप्रतिनिधि एवं रामानुजगंज विधानसभा के लोग सम्मिलित हुए, वही ंझारखंड के भी कई जनप्रतिनिधि भी आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।


