बलरामपुर
बलरामपुर, 8 मई। सरगुजा के बलरामपुर- रामानुजगंज जिला में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने दो युवकों की बेरहमी से हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक दवाई खरीदने के लिए गए थे, दवाई खरीदने के दौरान कुछ देर बाइक लेकर सडक़ पर ही खड़े थे। चौकी प्रभारी ने सडक़ से हटने को कहा, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर चौकी प्रभारी ने दोनों की बीच सडक़ पर ही बेरहमी से पिटाई कर दी।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने युवकों को बड़ी बेरहमी से सडक़ पर पीटा, इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने गुस्से में आपा खोते हुए सरेराह ही दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस वायरल वीडियो में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी दोनों युवकों को हाथ और मुक्के से जमकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पिटाई से एक युवक गंभीर
गलती महज इतनी थी कि बाइक लेकर सडक़ पर खड़े थे, चौकी प्रभारी ने दोनों युवकों को सडक़ से हटने को कहा, लेकिन उनकी बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण देर हो गई। इसी बात से नाराज़ चौकी प्रभारी ने गुस्से में दोनों युवकों की सडक़ पर ही बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं-एसपी
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग से उक्त मामले को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के बाद एसडीओपी वाड्रफनगर को जांच के आदेश दिए हैं, वहीं मारपीट को लेकर एसपी ने कहा कि दोनों युवक शराब पीकर बाजार में उत्पात मचा रहे थे, जिसके बाद पुलिस दल उन्हें लेकर चौकी पहुंची एवं मुलाईजा कराया। मुलाईजा में भी शराब पीना पाया गया है।


