बलरामपुर

पहलवानों पर हो रहे अत्याचार नहीं सहेंगे-युकां
07-May-2023 9:41 PM
पहलवानों पर हो रहे अत्याचार नहीं सहेंगे-युकां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 7 मई।
युकां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया अत्यचार अति दु:खद है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया, आज दिल्ली पुलिस उन्हें चौराहे पर बर्बरतापूर्वक पिट रही है।

शनिवार को देर शाम सामरी विधानसभा के कुसमी में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर एवं युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के मार्गदर्शन में तथा सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

दीपक बुनकर ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों का अत्याचार किया जा रहा  है। युवा कांग्रेस भारत की इन बेटियों के साथ खड़ा है। जब ये पहलवान मैडल जीतते हैं तो देश का मान बढ़ता है, गर्व महसूस करते हैं , म सब भारतवासी उन्हें बधाई देते हैं, पर भाजपा शासन में उन्हें बर्बरतापूर्वक पीटा जा रहा है, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।

इस दौरान युवा कांग्रेस से संदीप निकुंज, सुशील भगत(सरपंच), प्रेमचंद, रंजीत, राजेन्द्र सिद्धार्थ, हीरालाल, मुकेश, अबलोंन, जिरलाल, सुशील मिंज, मनोज, निशांत, भालू इत्यादि कार्यकर्ता भारी संख्या उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट