बलरामपुर
उपचार के दौरान मां की मौत, 2 हफ्ते बाद गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 मई। जमीन रजिस्ट्री करने के विवाद को लेकर बेटे ने अपने माता-पिता की जमकर पिटाई कर दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां की उपचार के दौरान मौत हो गई। फरार आरोपी बेटे को पुलिस ने 2 हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को विशुनदेव यादव पिता मुरली यादव ग्राम सिलाजू थाना रामचंद्रपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अप्रैल को सुबह उनके पिता मुरली यादव और माँ पनवरसी यादव दोनों ग्राम सिलाजू के दुसयानीपारा में स्थित भण्डार घर में महुआ बीनने के लिए गए थे और महुवा बीनकर आराम कर रहे थे। करीब 11 बजे इसका भाई इन्द्रदेय यादव ने जमीन के रजिस्ट्री करने के विवाद को लेकर माँ और पिता के साथ हाथ मुक्का लात से पटक पटक कर मारपीट की है। मारपीट से मुरली यादव और पनवरसी यादव दोनों को चोट लगी है थी। गत 22 अप्रैल की सुबह पनवरसी यादव की मृत्यु होना बताया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या,मारपीट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में आरोपी इन्द्रदेव यादव अपनी माँ की हत्या कर घटना समय से ही फरार चल रहा था।
फरार चल रहे आरोपी इन्द्रदेव यादव (42) ग्राम सिलाजू को 6 मई को रामानुजगंज में गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली,जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


