बलरामपुर

डॉ. बैनर्जी जिले के नए सीएमएचओ
03-May-2023 3:40 PM
डॉ. बैनर्जी जिले के नए सीएमएचओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 3 मई। नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द बैनर्जी ने  1 मई को पूर्वान्ह में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह से विधिवत प्रभार लिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव रंजन मिश्रा व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट