बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 मई। पंचायत सचिवों को हड़ताल में बैठे आज पूरे 48 दिन हो चुके हैं, फिर भी सरकार एवं इनके मध्य कोई बात नहीं बन सकी है जिसके कारण यह लोग निरंतर हड़ताल पर बैठे हैं। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर बैठने से जनपद के सभी कार्य चाहे वह निर्माण कार्य हो या जनहित कार्य लगभग सभी ठप्प पड़े हुए हैं।
ज्ञात हो कि पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर दिनांक 16 मार्च से लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं,इनके हड़ताल पर बैठ जाने के कारण जनपद पंचायत द्वारा ग्रामों में होने वाले सभी कार्य बंद पड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मार्च का महीना वित्तीय मामलों के लिए अंतिम माह होता है। इस माह में बचे हुए सारे कार्य को पूर्ण कर राशि आहरण किया जाता है, शेष बची हुई राशि शासन को वापस चली जाती है। चुकी पंचायत मार्च के द्वितीय सप्ताह से ही हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस कारण जनपद में होने वाले निर्माण कार्य या अन्य कार्य नहीं हो पाया जो ग्रामीणों के लिए सही नहीं हुआ।
ग्रामीणों के समस्याओं के समस्या निवारण के लिए जनपद द्वारा ग्राम सभा आयोजित किया जाता है परंतु यह भी नहीं हो पा रहा है। जनपद द्वारा ग्रामीणों के लिए राशन कार्ड, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, गोधन न्याय योजना, आर्थिक जनगणना, रीपा, स्वच्छ भारत मिशन, श्रधांजलि योजना जैसे अन्य कई योजनाओं पर ग्रहण लगा हुआ है।
हर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन कार्यालय में ताला लटका हुआ पाया जा रहा है। हर दिन कई ग्रामीण अपने अपने ग्राम पंचायतों से जनपद पंचायत कार्यालय में इस आस के साथ आते हैं कि अब पंचायत सचिवों का हड़ताल खत्म हो गया होगा और आज हमारा कार्य हो जाएगा परंतु यहां आने पर उन्हें पुन: मायूसी के साथ ही वापस लौटना पड़ता है।
जनपद कार्यालय के पास ही हड़ताल में बैठे सचिवों के पास कई लोग प्रतिदिन आते हैं परंतु उन्हें अपने कार्य के बदले एक ही जवाब मिलता है कि हम लोग अभी हड़ताल में हैं, आप बाद में आना तभी आपका काम हो पाएगा।
ग्राम पंचायत पलगी से आए दिनेश मरकाम ने बताया कि वह राशन कार्ड बनवाने के लिए 2 माह से घूम रहा है कुछ दिन तक सचिव से मुलाकात नहीं हो पाई थी, उसके बाद जब हुई तब से वे हड़ताल में बैठे हुए हैं।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कनकपुर से आए मुबारक अंसारी ने बताया कि तहसील कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र की पावती कब का मिला है, लेकिन पंचायत भवन से नहीं मिल पाया। वहीं पंचायत भवन में ताला लटके होने से बना हुआ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अपने बच्चे के एडमिशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, परंतु सचिव हड़ताल पर होने से बना हुआ जन्म प्रमाण पत्र पंचायत भवन से कोई निकालकर नहीं देने वाला है, यह स्थिति बनी हुई है। पंचायतों में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


