बलरामपुर

बोरे-बासी तिहार के रंग में सराबोर हुआ जिला
01-May-2023 7:52 PM
बोरे-बासी तिहार के रंग में  सराबोर हुआ जिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,1 मई।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बोरे-बासी तिहार उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर श्रमिकों के सम्मान में आयोजित बोरे बासी तिहार को लेकर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा गया।

जिला प्रशासन द्वारा बलरामपुर स्थित सेहत बाजार में इस तिहार के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। यहां कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रेना जमील समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

इस तिहार के रंग में पूरा जिला सराबोर हो गया। जिले में श्रमिकों के सम्मान में तिहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों में गणमान्य नागरिकों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमिकों के साथ सामूहिक रूप से बैठकर बोरे-बासी का आनंद लिया।


अन्य पोस्ट