बलरामपुर
गैस सिलेंडर विस्फोट से झुलसी बुजुर्ग महिला
26-Apr-2023 8:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 26 अप्रैल। जिले में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दूध गर्म कर रही बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई, जिसकी हालत अभी नाजुक है। महिला रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वरपुर की है। उसको इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम तालकेश्वरपुर में बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पति रामप्रीत गुप्ता अपने ही घर के रसोई गैस पर दूध गर्म कर रही थी, तभी अचानक से गैस के पाइप में आग लग गई। महिला किसी को कुछ बता पाती, तब तक गैस के टंकी में आग फैल चुकी थी और टंकी फटकर ब्लॉस्ट हो गई। बलरामपुर जिले में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


