बलरामपुर
एसपी ने थाना रामचंद्रपुर का किया वार्षिक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 अप्रैल। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग द्वारा थाना रामचंद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के थाना रामचंद्रपुर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को थाना स्टाफ द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन, बैरक एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छा नहीं पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी रामचंद्रपुर को फटकार लगाई गई तथा थाना में रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों को अद्यतन नहीं पाए जाने पर थाना मोहर्रिर को कड़ी फटकार लगाकर निंदा के दंड से दंडित किया गया। दस्तावेजों में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों को समयसीमा निर्धारित कर निकाल करने निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना रामचंद्रपुर में प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण समय पर करना पाया गया। पुराने लंबित प्रकरण के निकाल करने थाना प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामचंद्रपुर में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामचंद्रपुर स्टाफ। को फालिन कर थाना कुसमी में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों की गुजारिशों को सुना गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामचंद्रपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की गुजारिश को सुना गया तथा उनकी गुजारिश का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।


