बलरामपुर

पूर्व सरपंच ने कांग्रेस की ली सदस्यता
25-Apr-2023 8:24 PM
पूर्व सरपंच ने कांग्रेस की ली सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज, 25 अप्रैल।
रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरपान के पूर्व सरपंच देव प्रसाद मरकाम आज विधायक बृहस्पत सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  ज्ञात हो कि श्री मरकाम क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेता के नजदीकी रिश्तेदार है।

इस अवसर पर विधायक ने अंग वस्त्र पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर कांग्रेस प्रवेश पर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि देव प्रसाद मरकाम क्षेत्र के दिग्गज नेता हैं, उनके कांग्रेस में प्रवेश करने से क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर देव प्रसाद मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया जा रहा है, वहीं विधायक बृहस्पत  सिंह की कार्यशली एवं उनके 24 घंटे जनसेवा के जज्बा से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की। 

श्री मरकाम ने कहा कि बृहस्पत सिंह ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य साधु चरण यादव, कामेश्वर यादव सोमारू यादव,कृष्णा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट