बलरामपुर

परशुराम जयंती पर पूजा-अर्चना, निकाली मोटरसाइकिल रैली
23-Apr-2023 12:39 PM
परशुराम जयंती पर पूजा-अर्चना, निकाली मोटरसाइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 22 अप्रैल। शनिवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव नगर के विप्र समाज के लोगों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित राम मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया था। विप्र समाज के लोगों के द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

राम मंदिर में भगवान परशुराम के पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। परशुराम जयंती को लेकर विप्र समाज के लोगों में उत्साह देखते बन रहा था, बड़ी संख्या में नगर सहित दूरदराज गांवों से भी विप्र समाज के लोग परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

गौरतलब है कि विप्र समाज के द्वारा परशुराम जयंती को लेकर कई दिन पूर्व से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी, इसके लिए कई बार बैठक भी आयोजित हुई। विप्र समाज के द्वारा भव्य रूप से परशुराम जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर विप्र समाज के विपिन पाठक एवं अनूप तिवारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए कहा समाज को इसी प्रकार एकजुटता होने की जरूरत है समाज में सभी प्रकार के लोगों का उत्थान हो ऐसा हम सबको प्रयास करना चाहिए। हम सबको समाज के सभी वर्गों को लेकर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को अरविंद दुबे अवधेश उपाध्याय संबोधित करते हुए सभी लोगों को परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी।

परशुराम जन्मोत्सव के संयोजक विकास दुबे एवं संयोजक मनोज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में नगर के विप्र समाज के साथ-साथ आसपास गांव के विप्र समाज के लोग सम्मिलित हुए। विप्र समाज के लोग समय-समय पर इसी प्रकार से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे।

इस दौरान सुदर्शन दुबे, पारसनथ पांडे,सुनील तिवारी, मनोज दुबे,सूर्यमणि पांडे,मधुसूदन चौबे,संतोष पांडे राकेश पांडे,डॉ राजीव तिवारी, लल्लन दुबे, डॉ. श्रवण कुमार पाठक, अनुपम पांडे, विकास तिवारी, दिवाकर द्विवेदी, प्रभाकर द्विवेदी,झालो पांडे,लवकेश पांडे,आनंद पांडे,द्वारिका पांडेय, ऋषि द्विवेदी प्रदीप चौबे, रंजीत वैध , रमाकांत शर्मा,आशीष चौबे, आनंद चौबे विनय पांडे, यशपाल दुबे,उदय शंकर शर्मा,दिनेश चौबे लाल बिहारी चौबे, लल्लन दुबे, वेद प्रकाश तिवारी आकाश तिवारी, दामोदर मिश्रा,दयावंत चौबे सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजा तिवारी एवं आभार प्रदर्शन विकास दुबे एवं मनोज तिवारी के द्वारा किया।

वरिष्ठजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित

समाज में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले सूर्यमणि पांडे, अनूप तिवारी, रमाकांत शर्मा, विपिन पाठक, एन.के. तिवारी, मधुसूदन चौबे, विश्राम तिवारी, नवल उपाध्याय, लल्लन दुबे, धर्मजीत तिवारी नंद कुमार वैद्य, संतोष पांडे को साल श्रीफल देकर विप्र समाज की ओर से सम्मानित किया गया।  

नगर में पहली बार परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन

नगर में प्रत्येक वर्ष परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, परंतु इस बार परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की भव्यता देखते बन रही थी वही विप्र समाज के लोगों में भी उत्साह देखा गया। आयोजन में नगर सहित आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट