बलरामपुर

बलरामपुर में वर्षों से जमे प्रभारी एसडीओ को हटाने में प्रशासन नाकाम
12-Apr-2023 8:39 PM
बलरामपुर में वर्षों से जमे प्रभारी एसडीओ को हटाने में प्रशासन नाकाम

3 माह पूर्व ही पंचायत मंत्रालय ने दूसरे एसडीओ की है पदस्थापना, प्रभार नहीं देने से भटक रहे एसडीओ
जिला पंचायत सीईओ ने कहा मुझे नहीं है जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 अप्रैल।
बलरामपुर आर.ई.एस. विभाग में पदस्थ में वर्षों से जमे प्रभारी एसडीओ को हटाने में प्रशासन नाकाम हो गया है। पंचायत मंत्रालय द्वारा पदस्थ एसडीओ अधिकारी तीन महीने से भटक रहे है पर उन्हें प्रभारी एसडीओ प्रभार नहीं दे रहे हैं।

इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील से जब पत्रकारों ने जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं है। न तो किसी के पदस्थापना की और न ही सचिवों द्वारा दिए गए ज्ञापन की।

जबकि राजेश कुजूर के पदस्थापना संबंधी आदेश में पंचायत मंत्रालय ने कॉपी में स्पष्ट रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रतिलिपि भेजी है।

स्थानीय आरईएस में पदस्थ एक प्रभारी अधिकारी  प्रभारी एसडीओ के रूप में 3 वर्षों से पदस्थ हैै।

उल्लेखनीय है कि विगत 3 वर्ष पूर्व यहां ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में एसडीओ का पद खाली हुआ तो राजपुर में पदस्थ उपयंत्री राजेन्द्र दुबे को यहां के एसडीओ का प्रभार सौंप दिया गया,तब से वे यही हैैं।

तीन माह पूर्व शासन के आदेशानुसार राजेश कुजूर नामक अनुविभागीय अधिकारी की यहां विधिवत पदस्थापना की गई है, किंतु आज तक वह अधिकारी अपने प्रभार को पाने हेतु भटक रहा है और उसकी कोई कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। उल्टा हुआ यह कि उसे भी दूसरे विभाग में प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात कर दिया गया है।

जनपद सीईओ का दो टूक-नो कमेेंट्स
इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ के.के. जायसवाल से जब पत्रकारों ने जानकारी मांगने का प्रयास किया गया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा ‘‘नो कमेंट्स’’।


अन्य पोस्ट