बलरामपुर

अयोध्या पैदल जाने वाले कोरबा के जयप्रकाश का रामानुजगंज में आतिशी स्वागत
14-Mar-2023 8:00 PM
अयोध्या पैदल जाने वाले कोरबा के जयप्रकाश का रामानुजगंज में आतिशी स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,14 मार्च। कोरबा से अयोध्या पैदल जाने वाले कोरबा निवासी जयप्रकाश पटेल अयोध्या जाकर वापस लौटने के दौरान रामानुजगंज नगर के भारत माता चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म प्रकाश केसरी के नेतृत्व में फूल मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि जयप्रकाश पटेल ने 27 फरवरी से कोरबा से यात्रा शुरू की थी, 14 पड़ाव के बाद उन्होंने अयोध्या 700 किलोमीटर की यात्रा की। बारह मार्च को जयप्रकाश अयोध्या पहुंचकर दर्शन किए।

 जयप्रकाश पटेल ने बताया कि यात्रा के दौरान दिन में सिर्फ एक बार फलाहार लेता था। भारत माता चौक पर धर्म प्रकाश केसरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों के द्वारा जयप्रकाश पटेल का फूल मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। 

इस दौरान अश्वनी गुप्ता, अजय यादव, अंकित कलवार, आकाश तिवारी, सिद्धांत यादव, जस्सू केसरी, आशीष सिंह आशीष चौबे मनोज प्रजापति शुभम गुप्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट