बलरामपुर

अब रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के जंगल में दिखा बाघ, किया बैल का शिकार
11-Mar-2023 7:29 PM
अब रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के जंगल में दिखा बाघ, किया बैल का शिकार

रामचंद्रपुर के परहियाडीह के जंगल में देखा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज , 11 मार्च।
पिछले कई दिनों से वाड्रफनगर क्षेत्र में एक बाघ के घूमने की खबर मिली है। लगातार आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कभी सडक़ पर कभी जंगलों में कभी पानी पीने के लिए आसपास के तालाबों के पास कई लोगों के द्वारा उसे देखा गया एवं तस्वीर तथा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यही बाघ अभी 2 दिनों से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के धमनी रेंज में एवं परहियाडीह के जंगलों में भी देखा गया है, जो एक बैल का शिकार भी किया है।

उल्लेखनीय है कि आजकल कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक बाघ हर दिन वाड्रफनगर क्षेत्र से लेकर आसपास के सभी क्षेत्रों में कई जगहों पर देखा जा रहा है। 

कल रात्रि से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत धमनी के जंगल में बाघ देखा गया था, इसी के साथ सुबह होते ही वह जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम परहियाडीह के जंगल में देखा गया है। यहां पर यह बात अपनी भूख मिटाने के लिए एक बैल का भी शिकार किया है
  

उक्त संबंध में रामानुजगंज वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडे ने बताया कि कल रात वाड्रफनगर तरफ से एक बार धमनी रेंज में आ गया था, जो सुबह होते ही परहियाडीह के जंगलों की ओर चला गया है। सूचना प्राप्त हुई है कि एक बैल का भी शिकार किया है। 

वन अमला उस क्षेत्र में सतर्कता के साथ लगी हुई है और लोगों को सचेत करते हुए जंगलों में न जाने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि यह बाघ एक जगह कहीं भी ज्यादा देर नहीं रुक रहा है। भ्रमण करते हुए इधर से उधर भागते फिर रहा है।


अन्य पोस्ट