बलौदा बाजार

रामनामी महासभा बड़े भजन मेला का भूमिपूजन, सीएम को न्यौता
25-Jun-2021 7:08 PM
रामनामी महासभा बड़े भजन मेला का भूमिपूजन, सीएम को न्यौता

सरसींवा, 25 जून। संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य तथा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव की अध्यक्षता व सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के विशिष्ट आतिथ्य में मोहतरा जिला जांजगीर चांपा में रामनामी समाज के राज महंत, संत, महात्मा, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधिगण, कांग्रेस नेता, हजारों अनुवाईयों की उपस्थिति में अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान मोहतरा के रामनामी समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मेला में आने का न्योता भी दिया।


अन्य पोस्ट