बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 25 जून। विधानसभा बिलाईगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा का विस्तार करते हुए बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई भी दी।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष श्री चंद्रा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर विधायक चंद्रदेव राय के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के संगठन का विस्तार किया गया और नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। वहीं स्थायी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य पार्टी के रीतिनीति और सिद्धान्तों के अनुरूप होंगे। आशा करता हूं कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस के रीतिनीति के अनुरूप कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे और अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे एवं पार्टी संगठन को मजबूत बनाने हेतु कार्य करेंगे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के कार्यकारिणी में नवनियुक्त पदाधिकारी क्रमश: डॉ. रामलाल केशरवानी कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष क्रमश: कपूर अग्रवाल, गोविंद देवांगन, सतीश साहू,विशेसर साहू,चंद्रिका राय, विनोद रात्रे,संतन दास, जगदीश साहू, महामंत्री क्रमश: पीलूराम टांडेल, रामदयाल साहू,केशव दुबे, खेमराज चंद्रा, संतराम बघेल, शिवलाल साहू, नेतराज कुर्रे,अनिल साहू,संयुक्त महामंत्री क्रमश: रामप्रसाद सोनवानी, संजय शर्मा, भागीरथी अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, दिलावर सिदार,सचिव क्रमश: दीपक नारंग, महेश सारथी, विनोद जायसवाल, नोहर साहू, सूर्यकांत जेटली, दीना जाटवर, विनोद बंजारे, किशोर नागवानी, भूषण भारद्वाज, मीडिया प्रभारी द्वय शुभम दुबे, हेमंत बंजारे, प्रवक्ता द्वय राजकुमार जांगड़े, नीतीश बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य क्रमश: प्रेमलाल साहू, राधेश्याम साहू, धीरू साहू, बुधियारिन केंवट, अनिता बेनर्जी, उर्मिला मनहर, यमुनाबाई प्रमुख हैं।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक चंद्रदेव राय, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।