बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जून। जिले में सीमेंट संयंत्रों द्वारा पर्यावरण नियमों के उल्लंघन और प्रदूषण का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिले में स्थित सीमेंट संयंत्रों के आसपास के ग्रामीण प्रदूषण व धूल से सबसे ज्यादा परेशान हैं। ,ंयंत्रों में उपयोग के लिए क्लिंकर व कोयले का परिवहन खुले वाहनों से किया जा रहा है। क्लिंकर, रेत व कोयले के कण उडऩे से क्षेत्र के लोगों को जीना मुहाल हो गया है। इस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।
बताया गया है कि एक सीमेंट संयंत्र के रेलवे साइड से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों का आवागमन होता है। इस साइड के समीप से गुजरी हुई सडक़ पर धूल व कोयले की मोटी परत बीच हुई है, जो आवागमन के दौरान लोगों के परेशानी का कारण बनती है मुख्य सडक़ के किनारे स्थित इस रेलवे साइड में कोयले की लोडिंग-अनलोडिंग के कारण धूल के गुब्बारे उड़ते रहते हैं। धूल की वजह से वाहन चालकों को सडक़ नजर नहीं आती है और दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। इस रेलवे साइड में खुले में ही क्लिंकर व अन्य सामग्री रखी हुई है, जो हवा चलने के दौरान उड़ कर पर्यावरण को प्रदूषित करती है, जबकि नियमत: ऐसी सामग्री को ढक कर रखे जाने का प्रावधान है।
न्यायालय के आदेश के बावजूद खुले ट्रकों में क्लिंकर, कोयला, रेत आदि का परिवहन किए जाने के चलते दुपहिया सवार व पैदल चलने वाले लोगों को सडक़ पर चलना दूभर हो गया है। भारी वाहनों के आवागमन के दौरान कोयला व रेत के कण राहगीरों की आंखों में प्रवेश कर जाते हैं। कई अवसरों पर दुर्घटना भी हुई। जिले के बलौदाबाजार-सिमगा मार्ग, खरोरा मार्ग पर ऐसे वाहनों को धड़ल्ले से दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
प्रदूषण से कारोबारियों को भी नुकसान
क्लिंकर, कोयला, रेत आदि को खुले वाहनों में परिवहन किए जाने से पर्यावरण भी दूषित होता है, वहीं भारी वाहनों के चलने की वजह से धूल कोयले के महीन कण उडक़र सडक़ के दोनों ओर स्थित गांव के घरों की छत व दीवारों पर जमा जाते हैं। वहीं खाद्य पदार्थों अथवा किराना सामानों का व्यवसाय करने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उद्योगों की लापरवाही व कोयला तथा क्लिंकर से लदे वाहनों के चलते उत्पन्न प्रदूषण से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। आलम यह है कि बलौदाबाजार-सिमगा मार्ग पर कई मोड़ के किनारे कोयले व क्लिंकर के ढेर पड़े हुए हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।
इस संबंध में बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि सीमेंट उद्योगों में उपयोग के लिए खुले वाहनों में क्लिंकर, रेत व कोयला परिवहन तथा प्रदूषण फैलाये जाने के संबंध में पर्यावरण व परिवहन विभाग कार्रवाई करता है। अगर आसपास के प्रभावित ग्रामीण प्रदूषण की शिकायत करेंगे तो उनकी जांच करा कर आगे कार्रवाई की जाएगी।