बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जनवरी। श्री रायपुर सीमेंट लिमिटेड द्वारा आध्यात्मिक गुरु गोविंद देव गिरी जी की दो दिवसीय नवधा भक्ति कथा का आयोजन 31 जनवरी और 1 फरवरी को रायपुर में किया जा रहा है। आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों और साधकों के शामिल होने की संभावना है।
आयोजकों के अनुसार, गोविंद देव गिरी जी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भूमिका निभाई थी। वे श्रीमद्भागवत, रामायण और हनुमान कथा जैसे ग्रंथों पर प्रवचन करते रहे हैं।
कार्यक्रम के संबंध में श्री सीमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अघोरी ने कहा, स्वामी गोविंद देव गिरी की कथा एक आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करती है और प्रभु श्री राम की शिक्षाओं पर चलने का मार्गदर्शन देती है। इस कथा के माध्यम से लोग अपनी परंपराओं से जुड़ते हैं और ऐसी सीख प्राप्त करते हैं, जो दैनिक जीवन, संबंधों और समाज में योगदान से जुड़ी होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्री सीमेंट उन समुदायों के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में योगदान देता रहा है, जिनसे वह जुड़ा है, और रायपुर में आयोजित यह नवधा भक्ति कथा भी इसी प्रयास का हिस्सा है।
आयोजकों के अनुसार, कथा का उद्देश्य आध्यात्मिक चिंतन और सामूहिक कल्याण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है। नवधा भक्ति कथा का सीधा प्रसारण श्री सीमेंट के यूट्यूब चैनल पर 31 जनवरी और 1 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से किया जाएगा।


