बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के सुहेला अंचल के ग्रामीणों ने वेस्ट मटेरियल से लदे ट्रकों के आवागमन को लेकर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से नागपुर की ओर से आने वाले ट्रक बिना ढके और ओवरलोड होकर गांव के मार्गों से गुजरते हैं। उनके अनुसार, ये ट्रक वेस्ट मटेरियल को क्षेत्र में स्थित सीमेंट संयंत्रों की ओर ले जाते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड होने के कारण मार्ग में जगह-जगह वेस्ट मटेरियल गिर जाता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और लोगों को परेशानी होती है। उनका यह भी कहना है कि गिरा हुआ मटेरियल पेड़ों, विद्युत तारों से टकराने और सडक़ के गड्ढों में उछलने से फैल जाता है।
ट्रकों को रोका गया, पुलिस को सौंपा
सोमवार को तिगड्डा चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवकों ने नागपुर से आ रहे दो ट्रकों को रोककर पुलिस के हवाले किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े जीवनदीप समिति अध्यक्ष प्रभारी युगल किशोर वर्मा, गेंदु साहू, महादेव प्रजापति सहित अन्य युवकों ने कहा कि सडक़ किनारे गिरने वाले वेस्ट मटेरियल से आसपास रहने वाले लोगों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मवेशियों द्वारा इसे खाने से उनके बीमार होने की घटनाएं सामने आई हैं।
ग्रामीणों की शिकायत
ग्राम बिटकुली के सरपंच दिनेश चवरे ने बताया कि वेस्ट मटेरियल डंप किए जाने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने रात में निगरानी भी की, लेकिन संबंधित वाहन पकड़ में नहीं आ सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से गिराए गए कचरे को हटाने और भविष्य में बिना ढके व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।
बिटकुली गांव में रात में चोरी छिपे फेंक दिया कचरा
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि लगभग एक सप्ताह पहले बिटकुली गांव के बाहर एक पत्थर खदान के पास रात के समय कई ट्रक वेस्ट मटेरियल डंप कर दिया गया। इस संबंध में थाना, तहसील और एसडीएम कार्यालय सिमगा में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कचरा डालने वालों की पहचान या कचरे को हटाने की कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्ट लिखाने दिए निर्देश, कचरा भी हटाएंगे-एसडीएम
सिमगा एसडीएम अतुल शिंदे ने बताया कि शिकायत मिलने पर तहसीलदार को मौके पर पंचनामा के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा कि थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। कचरा डालने वालों की पहचान की जा रही है और डंप किए गए कचरे को हटाने की व्यवस्था भी की जा रही है।


