बलौदा बाजार

संस्कार शिशु मंदिर वार्षिकोत्सव में शामिल हुए इंजी देवांगन
25-Jan-2026 9:41 PM
संस्कार शिशु मंदिर वार्षिकोत्सव में शामिल हुए इंजी देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 जनवरी।
विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुलिया जनपद पंचायत भाटापारा के संस्कार शिशु मंदिर स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इंजीनियर के देवांगन अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने सभी को बसंत पंचमी एवं नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम बसंत पंचमी की पूजा ज्ञान, संगीत एवं कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाते है बसंत पंचमी के बाद बसन्त ऋतु का आगमन होने पर जिस प्रकार से मौसम में परिवर्तन होता है और एक नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान हमें बसन्त ऋतु के आगमन पर होती है वैसे ही हमें अपने जीवन में एक नई ऊर्जा और शक्ति के साथ काम करना चाहिए, स्कूल के सभी बच्चों को अच्छे शिक्षा ग्रहण करने की बात देवांगन ने कही। साथ ही स्कूल समिति द्वारा शिक्षा के साथ साथ संस्कार बच्चों को मिल रहा है उस पर समिति के लोगों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किए।
 गांव सभी लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षा देने की बात देवांगन ने कही साथ ही अच्छे आयोजन के लिए देवांगन ने स्कूल संचालक राघवेंद्र ध्रुव और उनकी समिति को बधाई भी दिया। इस अवसर पर गांव के नव चयनित उप पुलिस अधीक्षक हितेंद्र बाघे,सरपंच संतोषी अजय साहू, उपसरपंच पीलू वर्मा, पूर्व सरपंच संतोष साहू, तिहारु साहू, रमेश शुक्ला, संजय वर्मा, पंच गण एवं ग्राम वाशी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट