बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। बलौदाबाजार में नए जैन मंदिर निर्माण के अवसर पर परम पूज्य पट्टाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज एवं 108 सुयश सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जैन समाज एवं अन्य समाजों के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में पंथी नृत्य, ढोल-बाजे और पारंपरिक वेशभूषा शामिल रही। समाज के संरक्षकगण एवं कमेटी सदस्यों द्वारा मुनि महाराज का पद प्रक्षालन किया गया। जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन भी उपस्थित रहे। जैन समाज का जुलूस विनायकम कॉलोनी से प्रारंभ होकर नेहरू चौक होते हुए रिसदा रोड स्थित नए जैन मंदिर परिसर तक पहुंचा। जुलूस में ढोल-बाजे, घोड़े तथा समाज के सदस्य शामिल थे। रिसदा रोड स्थित सी.आर.पी. पाढे की भूमि पर कार्यक्रम के लिए डोम संरचना तैयार की गई है, जहां मुनि महाराज के पांच दिनों तक मंगल प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भगवान के गर्भकल्याणक से मोक्ष कल्याणक तक की घटनाओं का मंचन किया जाता है। इसमें विभिन्न पात्रों द्वारा धार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किए जाते हैं।
महाराज ससंघ एवं दिल्ली से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पंडित धर्मचंद शास्त्री का आमंत्रण समाज के सचिव अमित जैन द्वारा किया गया। ध्वजारोहण का कार्य सुभाष जी, संजय जी और संदीप जी काला परिवार द्वारा किया गया। डोम गेट का शुभारंभ समाज अध्यक्ष संजय जैन एवं डिंपल जैन द्वारा किया गया। घट यात्रा में प्रथम कलश का दायित्व मंदिर निर्माण अध्यक्ष संगीता दिलीप जैन को सौंपा गया। शाम की महा आरती की बोली का अवसर डॉ. निकिता जितेंद्र नविता जैन को मिला, जिसे छाबड़ा परिवार द्वारा संपन्न किया गया।
शाम चार बजे पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज द्वारा मंगल प्रवचन दिया गया, जिसमें उन्होंने सहयोग से धर्म प्रभावना की बात कही।
जैन समाज के सचिव अमित जैन ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव एवं नए मंदिर निर्माण कार्यक्रम के दौरान छह दिनों तक समाज के सभी संस्थान बंद रहेंगे।


