बलौदा बाजार
नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। सोना-चांदी का हंडा निकालने और शर्तिया इलाज के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से नगद राशि, सोने के आभूषण और एक कार बरामद की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2025 में प्रार्थी कमल साहू, निवासी ग्राम खैरा (पाटन), की मुलाकात लटुवा रोड पुलिया के पास लगाए गए एक कथित आयुर्वेदिक कैंप में हुई थी। आरोप है कि कैंप संचालकों ने विभिन्न शारीरिक बीमारियों के शर्तिया इलाज और खेत में सोना-चांदी का हंडा गड़ा होने का दावा किया। इसी आधार पर पूजा-पाठ के नाम पर प्रार्थी से 13,74,000 नगद और लगभग एक तोला सोने का आभूषण लिया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस के अनुसार, ग्राम जामगांव, थाना नरहरपुर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर से प्रकरण में संलिप्त तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों पर ठगी में संलिप्त होने का आरोप है।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,80,000 नगद, सोने के आभूषण और घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 11 ई 4500 जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों नानसिंग चितोडिय़ा, सूरज सिंह चितोडिय़ा दोनों निवासी महाराष्ट्र और एक नाबालिग को 23 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। मामले की विवेचना जारी है।


