बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,24 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का फ़ाइनल रिहर्सल शनिवार को पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी भावना गुप्ता की उपस्थिति में मिनट -टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
मुख्य समारोह में मिनट टू मिनट आयोजित होने वाले कार्यक्रम अनुसार सभी कार्यक्रमों का रिहर्सल किया गया। परेड में जिला पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड की टुकडिय़ां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर एवं परेड 2 आई सी मेघनाथ बंजारे ने किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया गया।
कलेक्टर श्री सोनी ने समारोह में अतिथियों एवं नागरिकों की बैठक व्यवस्था,साउंड सिस्टम, पेयजल, जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओ क़ो दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने तैयारी हेतु शेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने कहा। इसी तरह विभागीय झांकियों के प्रवेश व निर्गत मार्ग चिंहांकित कर व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये। एसपी भावना गुप्ता ने पार्किंग व्यवस्था सहित अनुशासन का पालन करते हुए बेहतर ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


