बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 जनवरी। वनमण्डल क्षेत्र में स्थित जल निकायों एवं आर्द्रभूमियों के संरक्षण, उनके वैज्ञानिक प्रबंधन तथा सटीक डेटा संग्रहण की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षु एसीएफ प्रखर नायक, श्वेता सिंह, समस्त प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, प्रत्येक परिक्षेत्र से आए वन अधिकारी, मैदानी कर्मचारी एवं महाविद्यालयीन छात्र भी शामिल हुए।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ अजय मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने आर्द्रभूमियों की पारिस्थितिकी, उनके स्वास्थ्य की जांच, सर्वेक्षण की प्रक्रिया तथा आधुनिक उपकरणों के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने प्रतिभागियों को यह भी समझाया कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण से प्राप्त डेटा संरक्षण प्रयासों को अधिक प्रभावी बनाने में किस प्रकार सहायक होता है।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ फील्ड में ले जाकर प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया, जिससे सर्वेक्षण की बारीकियों को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर मिला। इस दौरान प्रतिभागियों की तकनीकी शंकाओं का समाधान भी किया गया तथा सर्वेक्षण कार्य को अधिक सटीक एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान यह बताया गया कि आर्द्रभूमियाँ केवल जल संचयन का केंद्र नहीं हैं, बल्कि वे स्थानीय जैव विविधता के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण आधार हैं। ऐसे में इनके संरक्षण और निगरानी हेतु वैज्ञानिक पद्धतियों से सर्वेक्षण एवं नियमित रिकॉर्डिंग आवश्यक है, जिससे भविष्य की संरक्षण योजनाओं को बेहतर दिशा मिल सके।


