बलौदा बाजार
जल से सुरक्षित भविष्य पर जागरूकता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जनवरी। रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत टीपावन के शासकीय हाई स्कूल परिसर में स्कूली विद्यार्थियों के साथ जल संरक्षण रैली एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को जल के महत्व से अवगत कराना तथा भविष्य में जल संकट से बचाव हेतु व्यवहारिक उपायों की जानकारी देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में जल संरक्षण से संबंधित संदेशों की तख्तियां लेकर रैली निकाली और ‘जल है तो कल है’, ‘आज बचाएंगे जल, तभी बचेगा कल’ जैसे नारों के माध्यम से आमजन को जल के विवेकपूर्ण उपयोग का संदेश दिया। जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, भू-जल स्तर संरक्षण, जल स्रोतों की स्वच्छता एवं जल के अपव्यय को रोकने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्षा जल संग्रहण, घर-घर जल बचत, पेयजल स्रोतों की सुरक्षा तथा सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोर दिया गया।शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में जल बचाने की आदतें अपनाने एवं परिवार व समाज में जल संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक मनोज कुमार राठौर, राजकुमार कोसले,प्राचार्य रामकुमारी पटेल, संकुल केंद्र समन्वयक कृष्ण कुमार फेकर सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।


