बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जनवरी। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति बलौदा बाजार द्वारा सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन महंत नैन दास स्मृति स्थल बलौदा बाजार में आयोजित किया गया, जिसमें 100 युवती व 70 युवकों ने मंच पर अपना परिचय दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सनम जांगड़े ने कहा कि समिति द्वारा यह आयोजन समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य है इसमें समाज के सभी व्यक्ति की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज के फिजूल खर्च पर विराम लगता है और समय की बचत होती है और समाज में एक अच्छा संदेश जाता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज के लिए बहुत अच्छी पहल है इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए समाज के कार्य में किसी भी प्रकार की सहयोग करना पड़े उसके लिए मै तत्पर रहूंगा उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर शेड निर्माण के लिए 3 लाख की स्वीकृति प्रदान की।
सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे ने कहा कि समिति द्वारा बलौदाबाजार में लगातार इस सम्मेलन का 12वां वर्ष है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के पैसे और समय का बचत करना है। युवक युवतियों को इस मंच से अच्छे व सच्चे जीवनसाथी मिलता है। युवक युवतियों को नए जीवन मे प्रवेश करने के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि वर वधु को ढूंढने में वर्षो लग जाता है इस मंच के माध्यम से जीवनसाथी की तलाश में आसानी हो जाती है ।
युवतियों ने बेबाकी से परिचय दिया
परिचय सम्मेलन में युवतियों ने बिना भय के निसंकोच बेबाकी से अपना परिचय देते हुए कहा कि मुझे शिक्षित,स्वावलंबी, मेरे माता-पिता का सम्मान करने वाला लडक़ा चाहिए । वहीं लडक़ों ने भी अपने पसंद की लडक़ी के संबंध में अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे शिक्षित, संस्कारी, माता-पिता की सेवा करने वाली, हर कदम में साथ देने वाली वधु की चाहत है। कार्यक्रम में रक्तदान कैम्प का आयोजन भी किया गया था जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया और कहा कि आज हम सब ने सहयोग की भावना से रक्त दान किया है आप लोग भी किसी के जीवन बचाने के लिए रक्त दान करे । समिति द्वारा रक्त दान करने वाले पांच युवाओं को प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहने वालों में जिलाध्यक्ष जगमोहन घृतलहरे प्रदेशाध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, प्रदेश महासचिव रमेश बंजारे, मोहन बंजारे, प्रदेश मीडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी, प्रदेश सह सचिव महेश घृतलहरे ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश सांगिले, जिला सचिव मनोज जोशी, मनीष मंडले,शकुंतला बंजारे, फूलचंद घृतलहरें,बद्री प्रसाद टंडन, खिलावन बघेल, भागलाल कोसले,रोहित टंडन, तुलसी मनहरे,सलीम ढीढी, महिला जिलाध्यक्ष यशोदा जांगड़े,निशा मार्कण्डेय, देवनारायण बांधे , नितेश कुमार टंडन, मंशाराम कुर्रे सहित समिति के लोग व समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


