बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में काम बाधित करने का आरोप, एक गिरफ्तार
20-Jan-2026 4:36 PM
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में काम बाधित करने का आरोप, एक गिरफ्तार

मजदूरों को उकसाने और धमकाने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जनवरी। थाना सुहेला क्षेत्र अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकूरदी में कार्य बाधित किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर श्रमिकों को उकसाने, डराने और कार्य बंद कराने से जुड़ी शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 जनवरी 2026 को प्रार्थी द्वारा थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिलीप वर्मा नामक व्यक्ति ने स्वयं को मजदूर यूनियन का अध्यक्ष बताते हुए अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर संयंत्र से जुड़े संविदा श्रमिकों को एकत्र किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, श्रमिकों को कथित रूप से डराया गया और प्रलोभन देकर संयंत्र का कार्य बंद कराने का प्रयास किया गया। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी द्वारा श्रमिकों से पैसों की मांग की गई तथा मना करने पर चक्का जाम करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई, जिससे कर्मचारियों ने कार्य करने में असमर्थता जताई।

शिकायत के आधार पर थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 09/2026 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2)(ख), 308(4), 126(2), 351(3), 190, 191(2) एवं 111(3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपी दिलीप वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को 17 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है तथा अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है।


अन्य पोस्ट