बलौदा बाजार

गदहीडीह हत्याकांड: चार आरोपी गिरफ्तार
20-Jan-2026 4:39 PM
गदहीडीह हत्याकांड: चार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जनवरी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना लवन क्षेत्र के ग्राम गदहीडीह में चाकू से हमला कर एक युवक की मृत्यु के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में वह आरोपी भी शामिल है जो घटना के बाद फरार हो गया था, साथ ही उसे भागने में मदद और शरण देने वाले अन्य तीन लोग भी शामिल हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी को ग्राम गदहीडीह निवासी धनऊ राम ध्रुव ने थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके पुत्र चुम्पेश्वर ध्रुव पर कुछ लोगों ने चाकू और अन्य हथियारों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

इस रिपोर्ट के आधार पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 22/2026 भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) एवं आम्र्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक विवेचना में विधि से संघर्षरत एक बालक सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। वहीं, एक अन्य आरोपी राहुल वर्मा घटना के बाद फरार बताया गया था।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर फरार आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस ने राहुल वर्मा कोलिहा, थाना लवन सहित तीन अन्य आरोपियों दुलेश्वर प्रसाद निषाद डोंगरीडीह, थाना लवन, अमन कुमार चौहान कोरदा, थाना लवन और थानेश्वर वर्मा कोलिहा, थाना लवन जिला बलौदाबाजार को हिरासत में लिया।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान राहुल वर्मा ने चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की है, जबकि अन्य तीनों पर उसे भागने में मदद और शरण देने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, सभी चारों आरोपियों को 18 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले की विवेचना जारी है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण की जांच और गिरफ्तारी में थाना लवन पुलिस टीम की भूमिका रही है।


अन्य पोस्ट