बलौदा बाजार
शहर व ब्लॉक इकाइयों में अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं व एआईसीसी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श एवं उदयपुर नव संकल्प घोषणा को ध्यान में रखते हुए संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न शहर एवं ब्लॉक इकाइयों में अध्यक्ष पदों पर नई नियुक्तियां की हैं। पार्टी नेतृत्व द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले के सभी प्रमुख ब्लॉकों में अनुभवी व सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंप गई हैं। एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट द्वारा जारी अधिसूचना में बलौदाबाजार जिले के लिए नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई हैं।
जारी सूची के अनुसार बलौदाबाजार शहर से प्रवीण सेन, ग्रामीण से दीपक साहू, कसडोल से दयाराम वर्मा, भाटापारा ग्रामीण से अमर मांडवी, भाटापारा शहर से दिवाकर मिश्रा, पलारी से रविदास बंजारे, सिमगा से हरमीत सिंह भाटिया, सुहेला से भानु वर्मा, लवन से गुरु दयाल यादव, तथा सोना खान से युधिष्ठिर नायक को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
नव नियुक्त शहर एवं ब्लॉक अध्यक्षों को दायित्व सौंपे जाने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, विद्या भूषण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यदु, परमेश्वर यदु, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, तुलसी वर्मा, कालंद्री वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विक्रम गिरी, पूर्व शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, वरिष्ठ नेता अनिल साहू, राजा तिवारी, लखेश साहू, सुरेंद्र जायसवाल, विक्रम पटेल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा, अभिषेक पटेल, गोल्डी मारिया, सलमान शेख, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के नेता प्रतिपक्ष दिलीप सोनी, संजू सिंह, परमेश्वरी साहू सहित सभी कांग्रेस पार्षदों महिला कांग्रेस एवं सेवा दल के पदाधिकारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। कांग्रेस नेताओं ने विश्वास जताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


