बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जनवरी। लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियारा निवासी किसान कार्तिकराम पटेल मनरेगा के तहत अपने खेत में कुंआ निर्माण कराया। सिंचाई की सुविधा होने से धान के अलावा सब्जी की खेती की जिससे आय बढ़ी और आज आर्थिक रूप से सशक्त हुए।
कार्तिक राम की आर्थिक स्थिति पहले अत्यंत दयनीय थी। खेती के लिए पर्याप्त साधन न होने के कारण वे बेरोजगार थे और परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। इस कठिन समय में उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने अपनी निजी भूमि पर कुआं निर्माण के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन किया। तकनीकी सहायक द्वारा स्थल निरीक्षण और आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उनकी निजी भूमि पर कुआं निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली।
इस कुआं निर्माण परियोजना ने कार्तिक राम के जीवन में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है। सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने से उन्होंने अपनी बाड़ी में सब्जी उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे उन्हें न केवल घर के लिए ताजी सब्जियां मिल रही हैं, बल्कि वे इन्हें बेचकर अच्छा लाभ भी कमा रहे हैं। जो व्यक्ति कभी काम की तलाश में भटकता था, आज वह स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहा है। इस कार्य से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और परिवार के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आया है। आज कार्तिकराम पटेल ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता का एक सशक्त उदाहरण बनकर उभरे हैं, जिन्होंने मनरेगा के माध्यम से अपनी बंजर उम्मीदों को फिर से हरा-भरा कर दिया है। अब यह योजना विकसित भारत जी राम जी में परिवर्तित हो रहा है। कार्तिकराम और उनके पूरे परिवार ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।


