बलौदा बाजार
भाटापारा, 29 दिसंबर। संत रविदास जी भक्ति आंदोलन के महान संत थे जिन्होंने ना केवल समाज सुधारने के लिए काम किया बल्कि सामाजिक एकजुटता के लिए हमेशा आगे रहे,ऐसे समाज सुधारक संत के कारण ही आप लोगों की पहचान एक मेहनत कश समाज के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। उक्त बातें विधायक इंद्र साव ने मंडी रोड स्थित मंगल भवन में प्रदेश स्तरीय मेहर समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कही।
इस दौरान विधायक श्री साव ने समाज के ग्राम सिंगारपुर में सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमराज बाकरे, मेहर समाज प्रदेशध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू थे ।
विधायक इन्द्र साव ने कहा संत रविदास जी भक्ति आंदोलन के महान संत, समाज सुधारक,सच्चे भक्त, ईश्वर प्रेमी कवि थे । अपनी भक्ति समानता के संदेश और मानवता की सेवा के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध हुए। गुरु रविदास जी ने जीवन भर जाति भेदभाव,ऊंच नीच और सामाजिक असमानता का विरोध किया। उन्होंने प्रेम, भक्ति, करुणा, बराबरी और सच्चाई का संदेश दिया। उनके भजन और गीत आज भी गाये जाते है।
उनकी महानता इसी बात से प्रारब्ध है कि गुरु ग्रंथ साहिब मे भी उनके पवित्र वचन दर्ज है।
श्री साव ने आगे कहा कि मेहर समाज मेहनतकश समाज किसी परिचय का मोहताज नही है। इस समाज में कला, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कमी नही है ।शिक्षा के क्षेत्र में भी इस समाज ने काफी ऊंचाइयां हासिल की है।इस समाज के लोग उच्च पदों पर पदस्थ रहकर जनता की सेवा कर रहे है,और उसका अनुसरण समाज के युवा होनहार छात्र छात्राएं कर रहे है।
इस दौरान विधायक इन्द्र साव ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वही समाज प्रमुखों की मांग पर विधायक श्री साव ने सिंगारपुर मे मेहर समाज भवन के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मेहर समाज के प्रदेशाध्यक्ष खेमराज बाकरे, जिलाध्यक्ष रामरतन डांडेकर, तरुण बिजौर, राकेश मेहर, रामाधार लहरी, सुश्री रानी बघेल, सुरेश डांडेकर, शिवा तूरकाने, शिव तुरकाने सरपंच, बसंत जोशी, बलराज पाठक, मनहरण आडिल सहित काफी संख्या मे सामाजिकजन, प्रतिभावान छात्र छात्राएं , विवाह योग्य युवक युवतियां सहित उनके पालक गण उपस्थित रहे ।


