बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 दिसंबर। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित दशहरा मैदान के यज्ञ परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महायज्ञ को लेकर धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जनसेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यज्ञाचार्य पं. द्वारिका प्रसाद शास्त्री ने प्रस्ताव रखा कि माघ शुक्ल प्रतिपदा सोमवार 19 जनवरी से माघ शुक्ल
एकादशी गुरुवार 29 जनवरी तक यज्ञ अनुष्ठान आयोजित किया जाए। समिति के सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की।
समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से नगरवासियों, व्यवसायियों, राइस मिल संचालकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और धर्म से जुड़े लोगों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उनके अनुसार, यह आयोजन ग्यारह दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
समिति ने जानकारी दी कि इस वर्ष आयोजन श्री हनुमत महायज्ञ के रूप में किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि यज्ञ स्थल पर एक सभागार का निर्माण कराया जा रहा है। समिति के अनुसार, यह निर्माण बलौदाबाजार विधायक एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा कराया जा रहा है, जिससे धार्मिक आयोजनों के संचालन में सुविधा होगी।
समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि नगरवासियों से प्राप्त सहयोग राशि से यज्ञ परिसर में एक स्थायी यज्ञशाला का निर्माण कराया गया है। समिति ने नगर और क्षेत्रवासियों से आयोजन में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में समिति के अध्यक्ष विवेक आनंद तिवारी, उपाध्यक्ष मोतीलाल वर्मा, सचिव सपन केशरवानी, सहसचिव आशीष मिश्रा, विनय गुप्ता,कोषाध्यक्ष लक्षमेंद्र अग्रवाल,सहकोषाध्यक्ष संजयनारायण केशरवानी, संरक्षक अशोक कुमार तिवारी, श्यामसुंदर केशरवानी, प्रेमनारायण केशरवानी, प्यारेलाल सेन,सुरेंद्र जायसवाल प्रमोद शुक्ला के.एस. तिवारी व्यवस्थापकगण शिवप्रकाश तिवारी, कृष्णानंद अग्रवाल, महेश ठाकुर नवनीत अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य नीलम दीक्षित बाबू शुक्ला संतोष वैष्णव गजेन्द्र देवांगन, अमित केशरवानी अरविंद मिश्रा दीप बाजपेयी राजेश साहू,राजेश केशरवानी वासुदेव ठाकुर आयुष बरनवाल गार्गी शंकर बाजपेयी हेमंत वर्मा एवं अभिषेक तिवारी सभी सदस्य उपस्थित रहे।


