बलौदा बाजार

बलौदाबाजार बस स्टैंड के सामने यातायात जाम और दुर्घटना की आशंका को लेकर शिकायतें
23-Dec-2025 3:52 PM
बलौदाबाजार बस स्टैंड के सामने यातायात जाम और दुर्घटना की आशंका को लेकर शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 दिसंबर। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में बस स्टैंड के सामने मुख्य मार्ग पर यातायात अव्यवस्था की स्थिति बनी रहने को लेकर नगरवासियों ने चिंता जताई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ बस संचालकों द्वारा सडक़ पर बसें खड़ी किए जाने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है, जिससे अन्य वाहनों और राहगीरों को परेशानी हो रही है।

नागरिकों का कहना है कि अधिक सवारी बैठाने के उद्देश्य से बसें आमने-सामने खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित होता है। लोगों के अनुसार, सुबह के समय कार्यालयों और स्कूलों में जाने वाले यात्रियों की आवाजाही के दौरान यह समस्या अधिक देखी जाती है।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि लवन रोड और रायपुर रोड की ओर से बस स्टैंड की ओर आने वाली बसें तेज गति से पहुंचती हैं, जिससे अन्य वाहनों को निकलने में कठिनाई होती है। उनका कहना है कि इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

बस स्टैंड के आसपास जाम की स्थिति के कारण स्कूली बच्चों, साइकिल से आने-जाने वाले विद्यार्थियों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों के अनुसार, कई बार रास्ता अवरुद्ध होने से आवागमन प्रभावित होता है।

नगरवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर यातायात पुलिस और बस संचालकों से पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि यातायात थाना बस स्टैंड के पास स्थित होने के बावजूद नियमित निगरानी की कमी महसूस की जा रही है। इस संबंध में बलौदाबाजार यातायात प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि नए बस स्टैंड से सवारी भरने के बाद मुख्य मार्ग पर बसें खड़ी कर सवारी बैठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बस मालिकों और चालकों को इस संबंध में समझाइश दी जाएगी तथा निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट